पलक्कड़। केरल में आज सुबह-सुबह दो बसों के बीच भीषण टक्कर (Road Accident) हो गई। इस घटना में नौ लोगों की दर्दनाक मौत और 40 लोग जख्मी हो गए। हादसा पलक्कड़ जिले के वडक्कनचेरी में उस वक्त हुआ जब दो तेज रफ्तार बसों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। इनमें से एक बस एर्नाकुलम के मुलंथुरुथी में बेसलियस स्कूल के छात्रों को लेकर आ रही थी जबकि दूसरी बस पलक्कड जिले के वडक्कनचेरी से आ रही थी।
बताया जा रहा है कि पर्यटक बस ने नियंत्रण खो दिया और एक कार को ओवरटेक करते हुए केएसआरटीसी बस को टक्कर (Road Accident) मार दी। इसके बाद पर्यटक बस पास के दलदल में जा गिरी। हादसा वालयार-वडक्कनचेरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंजुमूर्ति मंगलम बस स्टॉप के पास हुआ। गुरुवार की सुबह हुए इस दर्दनाक हादसे (Road Accident) में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि 28 लोगों को मामूली छोटे आई हैं। पर्यटक बस में 41 छात्र, पांच शिक्षक और दो कर्मचारी सवार थे। केएसआरटीसी बस में 49 यात्री सवार थे।
मृतकों में केएसआरटीसी बस के तीन और पर्यटक बस के पांच यात्री शामिल हैं। इस घटना में छह पुरुष और तीन महिलाओं की मौत हुई है। इनमें त्रिशूर के रहने वाले केएसआरटीसी यात्री रोहित राज (24) और कोल्लम के ओ अनूप (22) और स्कूल कर्मचारी नैन्सी जॉर्ज और वीके विष्णु शामिल हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। (Road Accident)
वहीं घायलों को इलाज के लिए पलक्कड़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव अलथूर और पलक्कड़ अस्पतालों में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।। त्रिशूर अस्पताल में 16 घायलों का इलाज चल रहा है, जिनमें हरिकृष्णन (22), अमेया (17), श्रद्धा (15), अनीजा (15), अमृता 915), थानश्री (15), हाइन जोसेफ (15), आशा (40), जेनेमा शामिल हैं। (15), अरुणकुमार (38), ब्लेसन (18), एल्सिल (18) और एल्सा (18)। (Road Accident)
Controversy over Adipurush teaser : रामायण की सीता और महाभारत के भीष्म रावण से नाराज
Mal River Flood: विसर्जन के वक्त नदी में आये सैलाब में बहने लगे लोग, मची चीख पुकार
--Advertisement--