img

बेंगलुरु। बेंगलुरु में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। यहां शहर से लगभग 70 किलोमीटर दूर तुमकुरु के पास आज सुबह-सुबह एक भीषण सड़क (Road Accident) हादसा हो गया जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई। बता दें कि हाल के दिनों में कर्नाटक के राजमार्गों पर सड़क हादसे काफी अधिक बढ़ गए हैं। कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि “तुमकुरु के शिरा में बलेनहल्ली के पास हुए सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई अन्य घायल हैं।” उन्होंने इसे बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

मिली जानकारी के मुताबिक दिहाड़ी मजदूरों को लेकर जा रहे एक ट्रक की सामने से आ रही क्रूजर से भिड़ंत (Road Accident) हो गई जिससे नौ लोगों की मौके पर ही जान चली गई। इस घटना के बाद मंत्री ने जिला अधिकारियों और पुलिस को पीड़ितों का पर्याप्त इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले अगस्त महीने में भी कर्नाटक के उत्तर पूर्वी हिस्से में गुरमीतकल तालुक के अरकेरा गांव के पास हुई एक सड़क दुर्घटना (Road Accident) में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई थी।

मरने वालों में दो महिलाएं और छह महीने का एक शिशु भी शामिल था। इससे पहले 24 मई को हुबली में पुणे-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बस और ट्रक की टक्कर में आठ लोगों की जान चली गई थी। इस घटना में 28 लोग जख्मी हो गए थे। इस हादसे में पुलिस ने चालक की लापरवाही और तेज गति को दुर्घटना की वजह बताया थी।(Road Accident)

Jammu Kashmir: घुसपैठ की कोशिश कर रहा आतंकी गिरफ्तार, दो फरार

पंजाब: PM security lapse पर SC फैसला आज, 5 जनवरी को फिरोजपुर में फ्लाईओवर पर खड़े रहना पड़ा, सुप्रीम कोर्ट ने बनाई थी जांच कमेटी

--Advertisement--