img

www.upkiran.org

यूपी किरण ब्यूरो

लखनऊ।। राजधानी लखनऊ का ये नगर निगम छोटे-मोटे ठेले वालों को अक्सर अतिक्रमण के नाम पर नगर निगम की ट्रकों में बड़ी ही बेरहमी से नगर निगम की गाड़ियों में लाद दिया जाता है। और वसूली के बाद छोड़ भी दिया जाता है। ऐसे आरोप अक्सर नगर निगमों पर लगते ही रहते हैं। लेकिन नगर निगम की अपनी ही जमीन जो कि सरकारी अभिलेखों में चरागाह के रूप में दर्ज है, उस पर कार्यवाही करने में नगर निगम की तरफ से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है।

इस जमीन पर वाकायदा अवैध निर्माण भी हो चुका है कि लेकिन नगर निगम लखनऊ जैसे दोनों ऑंखें बंद करके कान में तेल डाले बैठा हो। ये खुलासा हुआ है एक सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत मिली सुचना से। नगर निगम के जन सूचना अधिकारी देश दीपक सिंह द्वारा दी गयी सूचना ने नगर निगम की कार्य प्रणाली पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।

आप भी पढ़ लीजिये सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत मिली सूचना को –

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़ें

http://upkiran.org/7918

http://upkiran.org/7932

 

 

 

--Advertisement--