खारकीव। (Russia Ukraine War) बीते छह महीने से अधिक समय से जारी रूस यूक्रेन युद्ध में कोई भी देश पीछे हटने को तैयार नहीं हो रहा। यूक्रेन एक छोटा देश होने बावजूद रूस को जबरदस्त टक्कर दे रहा है। बता दें कि रूस ने पिछले दिनों यूक्रेन के खारकीव से अपनी सेनाओं को वापस बुलाने का ऐलान किया था। इसके बाद से ही यूक्रेनी सेना और अधिक आक्रामक हो गई है और तेजी से आगे बढ़ रही है। कुछ तस्वीरों में तो यह भी सामने आया है कि यूक्रेन की सेना ने रूसी डिफेंस लाइन को भारी नुकसान भी पहुंचाया है।
वहीं अपुष्ट खबरों की मानें तो यूक्रेन की सेना ने वेलिकी बुरलुक पर फिर से कब्जा जमा लिया है। यह कस्बा खारकीव से 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जो यूक्रेन और रूस की सीमा से बहुत अधिक दूर नहीं है। उधर यूक्रेन की सेना का दावा है कि उसने चकालोवस्के कस्बे को भी रूसी मिलिट्री के कब्जे से वापस छीन लिया है। (Russia Ukraine War) अब रणनीतिक रूप से अहम प्रांत इजियम पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।रूसी रक्षा मंत्रालय की तरफ से रविवार को एक मैप जारी किया गया था। इस मैप में बताया गया है कि खारकीव के अधिकतर इलाके से रूस की सेना निकल चुकी है। हालांकि इस पर रोसी सेना की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की गई है। (Russia Ukraine War)
यूक्रेन के टॉप कमांडर वलेरी जालुझिनयी ने एक टेलीग्राम पोस्ट में कहा, ‘हम खारकीव के दक्षिण और पूर्व में ही नहीं बल्कि उत्तर में भी आगे बढ़ रहे हैं। अब राज्य की सीमा तक पहुंचने के लिए मात्र 50 किलोमीटर तक की ही दूरी बची है।’ उन्होंने कहा कि अब तक हमने 3,000 स्क्वेयर किलोमीटर के इलाके को वापस ले लिया है और अब यह पूरा इलाका यूक्रेन के कंट्रोल में है। इस महीने की शुरुआत से इस इलाके पर हमारा नियंत्रण है। यूक्रेन की सेना का कहना है कि अगले कुछ दिनों में हमअपने और इलाकों को वापस ले लेंगे। आपको बता दें कि इसी साल मार्च में रूस की सेना को कीव से बाहर धकेलने के बाद से यूक्रेन की यह दूसरी बड़ी सफलता मानी जा रही है। दरअसल कीव के बाद खारकीव यूक्रेन का सबसे अहम शहर माना जाता है। (Russia Ukraine War)
गौरतलब है कि फरवरी महीने में रूस ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया था। तब से लेकर अब तक यानी करीब 200 दिनों से दोनों देशों के बीच संघर्ष चल रहा है। लैंड वॉरफेयर पर अध्ययन करने वाले जैक वॉटलिंग का कहना है कि इस युद्ध से रूसियों का मनोबल बुरी तरह से टूट चुका है और अब वे एक नई मुसीबत का भी सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रूस की सेना फंसती हुई नजर आ रही है और मुझे पूरा यकीन है कि खुद यूक्रेन को भी ऐसी उम्मीद नहीं थी। (Russia Ukraine War)
बता दें कि रूस ने बीते शनिवार को कहा था कि वह खारकीव से अपने सैनिकों को वापस बुलाएगा क्योंकि उन्हें पूर्वी मोर्चे पर तैनात करना है। इस दूसरे दिन रविवार को एक मैप जारी किया गया था, जिसमें देखा जा रहा था खारकीव के ज्यादातर इलाकों से रूस की सेना वापसी कर चुकी है। वहीं यूक्रेन दावा कर रहा है कि उसकी सेना ने रूस को वहां से वापसी करने के लिए मजबूर कर दिया है और बड़े पैमाने पर उसके हथियारों को भी नुकसान पहुंचाया है। (Russia Ukraine War)
Indian Army के इंजीनयर्स ने किया कमाल, अब चीन को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब
Bulldozer On Madrassa: 35 मिनट में जमींदोज हो गया अवैध मदरसा, बनाया गया था चारागाह की जमीन पर
--Advertisement--