img

अस्ताना। बीते आठ महीने से अधिक समय से चल रहे रूस युक्रेन युद्ध का कोई हल अभी तक नहीं निकला है और न ही कोई देश पीछे हटने को तैयार है। वहीं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Putin) ने पश्चिमी देशों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर रूसी सेना के साथ नाटो सैनिकों की टक्कर होती है तो ये “वैश्विक तबाही” होगी। बता दें कि कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए रूसी राष्ट्रपति ने कहा, रूसी सेना के साथ सीधे संपर्क या सैनिकों के साथ नाटो का सीधा टकराव एक बहुत ही खतरनाक कदम होगा, जो वैश्विक तबाही की वजह भी बन सकता है, मुझे उम्मीद है कि जो लोग यह कहते हैं, काफी समझदार है कि ऐसा कदम न उठाएंगे।”

गौरतलब है कि इससे पहले पिछले महीने ही पुतिन (Russian President Putin) ने यूक्रेन के चार क्षेत्रों पर जनमत संग्रह करके कब्जा कर लिया था। इसके बाद रूसी क्षेत्र की रक्षा के लिए परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने तक की चेतावनी दी थी। इस कदम की संयुक्त राष्ट्र ने इस सप्ताह निंदा की थी। उधर व्हाइट हाउस द्वारा जारी एक बयान में बीते मंगलवार को G7 देशों ने चेतावनी दी थी कि यूक्रेन पर परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के गंभीर परिणाम सामने आएंगे।

G7 देश यानी यूके, जर्मनी, इटली, कनाडा, अमेरिका, फ्रांस और जापान के नेताओं ने कहा था, “हम जानबूझकर रूसी एस्केलेटर कदमों की निंदा करते हैं, जिसमें जलाशयों की आंशिक लामबंदी और गैर-जिम्मेदार परमाणु बयानबाजी शामिल है, जो वैश्विक शांति और सुरक्षा को प्रभावित कर रही है, रूस द्वारा रासायनिक, जैविक या परमाणु हथियारों के किसी भी उपयोग के गंभीर परिणाम होंगे।”(Russian President Putin)

गौरतलब है कि पिछले महीने यूक्रेन के चार प्रांत पर रूस ने कब्जा कर लिया है। हालांकि यूक्रेन के चार प्रांतों को अपने देश में मिलाने के रूस के कदम की अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने जमकर आलोचना की थी और इसे अवैध करार दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन पर यूक्रेन के इलाके पर फर्जी दावा करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि यह कदम संयुक्त राष्ट्र चार्टर को कुचल देगा और हर जगह शांतिपूर्ण राष्ट्रों की अवधारणा की उपेक्षा करता है।(Russian President Putin)

Diwali and Gurpurab in Jharkhand : रात आठ से दस तक ही चला पायेंगे पटाखे, दिशा निर्देश जारी

Corbett’s Bijrani Zone: पर्यटकों के लिए खोला गया बिजरानी जोन, पहले ही दिन हुआ तेंदुए का दीदार

--Advertisement--