img

पाकिस्तान से सचिन के प्यार में पड़कर नेपाल के रास्ते हिंदुस्तान आने वाली सीमा हैदर की बीते 3 दिनों से जांच चल रही थी. सीमा के साथ ही सचिन और उसके पिता नेत्रपाल से भी पूछताछ की गई है. यूपी एटीएस बीते तीन दिनों से निरंतर जांच कर रही थी. इस बीच यूपी एटीएस को सीमा के पाकिस्तानी खुफिया एजेंट होने का कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है.

सचिन के घर लौटने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि अगर मैं पाकिस्तान वापस गई तो मर जाऊंगी. पाकिस्तान में मेरी मौत पक्की है. आईएसआई एजेंट होने के सवाल पर उन्होंने कहा, मैं प्यार के लिए भारत आई हूं। मुझे सचिन से प्यार है. अगर मैं दोषी पाया गया तो मुझे सजा स्वीकार है. सरकार मुझे डिटेंशन सेंटर में डाल सकती है, मगर बच्चों और सचिन के साथ मैं वहां रहने को तैयार हूं.

यूपी एटीएस की पूछताछ के बाद सीमा हैदर ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी से भारतीय नागरिकता देने की गुहार लगाई है. दुबई जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं कनेक्टिंग फ्लाइट की वजह से दुबई गई थी। मैं काठमांडू के लिए निकली थी। नेपाल में होटल मैनेजर के आरोपों पर सीमा ने कहा कि वे झूठ बोल रहे हैं. मैंने वहां बताया कि मेरे पति का नाम सचिन है. सीमा ने साफ कहा कि अब मैं हिंदू हूं। अगर वापस पाकिस्तान भेजा गया तो मेरी जान को ख़तरा है.

सीमा हैदर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं बड़ी मुश्किलों से भारत पहुंची हूं. एटीएस की पूछताछ के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सीमा ने कहा, ''भारत में प्रवेश करते समय सीमा पर मैंने अपने पति का नाम सचिन बताया था. उन्होंने आईएसआई एजेंटों और सेना में शामिल रिश्तेदारों से संपर्क के सवाल से भी साफ इनकार किया. पाकिस्तानी सेना में कार्यरत अपने भाई से बात करने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा, ''मैंने उनसे बात नहीं की है.''

 

--Advertisement--