निर्भया के दोषियों को लेकर सामने साई सबसे बड़ी जानकारी, 4 में से एक दोषी को अचानक ले जाकर किया…

img

नई दिल्ली॥ निर्भया कांड के दोषियों पर ति़हाड़ जेल में 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। चारों काफी परेशान हैं। सूत्रों के अनुसार, पिछ्ले 6 महीने से निर्भया केस के सभी 4 दोषियों से कोई काम नहीं करवाया जा रहा है। दोषी मीडिया में लगातार चल रही फांसी की खबरों से काफी परेशान हैं। तो वहीं एक आरोपी विनय की तबीयत बिगड़ी और वह जेल अस्पताल में भर्ती है।

इन चारों पर कई सीसीटीवी और स्टाफ के जरिये 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। वक्त-वक्त पर उनका मेडिकल परीक्षण भी किया जा रहा है। मेरठ के पवन जल्लाद को दिल्ली की तिहाड़ जेल में बुलाया गया है। तिहाड़ जेल सूत्रों के अनुसार यूपी जेल विभाग के अधिकारियों को चिट्ठी लिखकर जल्लाद को दिल्ली भेजने का आग्रह किया है। अब कयास यह लगाए जा रहे हैं कि निर्भया कांड के दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए ही पवन को तिहाड़ बुलाया है।

उत्तर प्रदेश में सिर्फ दो जल्लाद हैं। जिनमें से लखनऊ के इलियास जल्लाद की तबियत खराब चल रही है ऐसे में बचा सिर्फ पवन। इसलिए पवन को तिहाड़ जेल बुलाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी कारागार के महानिदेशक आनंद कुमार ने तिहाड़ का पत्र मिलने की पुष्टि भी की है। खंडवा जिले के एक रिटायर्ड फौजी ने भी निर्भया कांड के दोषियों को फांसी देने के लिए जल्लाद बनने की पेशकश की थी। इसके लिए रिटायर्ड फौजी ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को चिट्ठी भी लिखी है।

पढि़ए-सोशल मीडिया पर छाए गृहमंत्री शाह, लोगो ने लिखा-मोटाभाईरॉक्स

Related News