इस तारीख से 15 लाख लोगों को मिलेगा वेतन और पेंशन!

img

नई दिल्ली ।। मध्य प्रदेश के लगभग 15 लाख कर्मचारियों तथा लाखों पेंशनर्स को 5 तारीख के बाद ही वेतन और पेंशन मिल सकेगी। 2020-21 के लिए बजट, वित्त विभाग 1 अप्रैल को जारी करेगा। 2 अप्रैल को रामनवमी का अवकाश है।

3 अप्रैल से प्रक्रिया शुरू होगी। वित्त मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, 5 अप्रैल के बाद ही वेतन एवं पेंशन का भुगतान शुरू हो पाएगा। वित्त विभाग ने नए वित्तीय वर्ष को देखते हुए 31 मार्च तक बिल लेने की व्यवस्था कोषालय में सुनिश्चित की है।

CORONA के संक्रमण को देखते हुए सरकारी कार्यालयों में भी लाख डाउन लागू है। वित्त विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कोषालय में जरूर काम कर रहे हैं। लेकिन इससे अन्य विभागों का काम भी प्रभावित हुआ है। बहरहाल, सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों को तथा पेंशनर्स को मार्च माह का वेतन और पेंशन 5 अप्रैल के बाद ही उनके खातों में पहुंच पाएगी।

पढ़िए-घर बैठे होगा कोरोना वायरस का टेस्ट, ऑनलाइन बुकिंग शुरू

Related News