
महाराष्ट्र। क्रूज ड्रग केस में शाहरुख़ के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार करने के बाद से सुर्ख़ियों में आये एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है। वानखेड़े ने मुंबई पुलिस को इसकी सूचना दे दी है। वानखेड़े ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में मामले की जांच करने को कहा है। बताया जा रहा है कि 14 अगस्त को ट्विटर अकाउंट बनाया गया था और उसी से वानखेड़े को धमकी दी गई है।
पूर्व एनसीबी अधिकारी ने मुंबई पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने मुंबई पुलिस को बताया कि जिस अकाउंट से उन्हें धमकी मिली है उसे 14 अगस्त को ही बनाया गया था। अमन नाम के ट्विटर अकाउंट से मिले मैसेज में लिखा गया है कि “तुमको पता नहीं तुमने क्या किया है, इसका हिसाब तुमको देना पड़ेगा।” इसेक बाद उस शख्स ने लिखा, “तुमको खत्म कर देंगे।”
पुलिस ने दर्ज किया बयान
आपको बता दें कि सोशल मीडिया से मिली धमकी के बाद समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने मुंबई के गोरेगांव पुलिस थाने में संपर्क किया और मामले कि शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में समीर वानखेड़े का बयान भी दर्ज कर लिया है। अब गोरेगांव पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तयारी कर रही है।
जाति प्रमाण पत्र के मामले में मिली क्लीनचिट
गौरतलब है कि समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) को अभी हाल ही में जाति प्रमाण पत्र मामले में कास्ट स्क्रूटनी कमेटी से क्लीनचिटदे दी है। कास्ट स्क्रूटनी कमेटी ने 91 पेज के आदेश में उस दलील को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि वानखेड़े जन्म से मुस्लिम है और नौकरी पाने के दस्तावेजोंमें बदलाव किया है।
यूपी: बिरयानी विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी फरार, पुलिस ने दर्ज किया केस
Indian Railway: आरक्षण काउंटरों को बंद करने की खबर को रेलवे ने बताया अफवाह
--Advertisement--