भारत में Samsung Galaxy S20 की ये होगी कीमत, मिलेंगी इस तरीके की सुविधा

img

भारत में सैमसंग का कारोबार सबसे उम्दा माना जाता है, जिसके बाद कई मोबाइल कंपनियां इसको लेकर बाजार में प्रतिस्पर्धा को लेकर मार्केट में उतर चुकी हैं. लेकिन इस बीच सैमसंग का नया फ़ोन सबको टक्कर देने वाला है. आपको बता दें कि Samsung Galaxy S20 की कीमत का खुलासा भारत में आधिकारिक तौर पर कर दिया गया है.

बता दें कि नए Galaxy S20 फैमिली के तहत Galaxy S20, Galaxy S20+, और Galaxy S20 Ultra स्मार्टफोन्स आते हैं. इन स्मार्टफोन्स के लिए प्री-बुकिंग दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी. सीरीज की शुरुआती कीमत 66,999 रुपये रखी गई है. ये जानकारी कंपनी ने एक प्रेस रिलीज के जरिए दी है. Galaxy S20 सीरीज के स्मार्टफोन्स को भारत में 6 मार्च से उपलब्ध कराया जाएगा.

वहीं Samsung Galaxy S20 की कीमत भारत में 66,999 रुपये, Galaxy S20+ की कीमत 73,999 रुपये और Galaxy S20 Ultra की कीमत 92,999 रुपये रखी गई है. संभवत: ये कीमतें शुरुआती कीमतें ही होंगी. हालांकि, कंपनी ने इसे लेकर कोई साफ जानकारी नहीं दी है. इन तीनों स्मार्टफोन्स की प्रीबुकिंग आज दोपहर 12 बजे से सैमसंग इंडिया की वेबसाइट से की जा सकेगी.

इसके साथ ही आपको बता दें प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को Galaxy S20-सीरीज के स्मार्टफोन्स 6 मार्च से मिलने शुरू हो जाएंगे. जिसके बाद इसके यूज़र्स इस फ़ोन का इंतेज़ार कर रहे हैं.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को मिली बड़ी सफलता, पकड़ी 2000 करोड़ रु से ज्यादा की अवैध सम्पत्ति

Related News