वैज्ञानिक ने किया बड़ा दावा, चीन के वुहान में नही बल्कि इस देश में पहले मिला था कोरोना

img

कोरोना का कहर दुनियाभर में कम होने का नाम नहीं ले रहा है, ऐसे में इसकी उत्पत्ति को लेकर बहस अभी जारी है. गौरतलब है कि पूरी दुनिया को पता है कि कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर से फैला. अब चीन के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने दावा किया है कि चीन से पहले यूरोप में मिला था कोरोना वायरस. यूरोपीय देशों के सीवेज में कोरोना वायरस का अंश मिला था.

वहीँ चीन के वैज्ञानिक का यह बयान ऐसे समय में आया है जब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की टीम चीन में कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जगह खोजने जाने वाली है. चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स के अनुसार चीन के वरिष्ठ वैज्ञानिक और श्वास संबंधी बीमारियों के एक्सपर्ट डॉ. झॉन्ग नैनशैन ने कहा है कि चीन के वुहान से कोरोना वायरस फैलने से पहले इसके अंश यूरोपीय देशों में मिले थे.

वहीँ डॉ. झॉन्ग ने कहा कि इटली, मिलान, तूरीन, पेरिस समेत कई यूरोपीय देशों के सीवेज में कोरोना वायरस मिला था. इसका मतलब ये है कि वहां पर ये वायरस पहले से मौजूद था. यह वायरस कई सालों से यूरोपीय देशों में है. ये बात अलग है कि कोरोना वायरस का सबसे गंभीर हमला सबसे पहले चीन के वुहान में हुआ.

Related News