इस देश के साइंटिस्टों ने किया बड़ा दावा, बताया- इस आसान तरीके से नष्ट जाएगा कोरोना वायरस

img

नई दिल्ली॥ कोविड-19 संकट ने विश्व में कहर बरपाया हुआ है। पूरे विश्व के वैज्ञानिक महामारी की वैक्सीन तैयार करने में जुटे हुए हैं। इसी बीच रूस के वैज्ञानिक ने बड़ा दावा किया है। रूस के वैज्ञानिकों ने बताया है कि कोविड-19 संकट को किस तरह से समाप्त किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस के वैज्ञानिकों का कहना है कि पानी में कोविड-19 संकट पूरी तरह नष्ट हो जाता है।

coronavirus update

एक शोध में साइंटिस्टों ने दावा किया है कि पानी कोविड-19 को 72 घंटों यानी तीन दिन के अंदर तक़रीबन पूरी तरह से नष्ट कर सकता है। प्राप्त खबर के अनुसार, ये रिसर्च स्टेट रिसर्च सेंटर ऑफ वायरोलॉजी एंड बायोटेक्नोलॉजी वेक्टर ने किया है। रिसर्च में बताया गया है कि कोविड-19 का रूप स्पष्ट तौर पर पानी के तापमान पर निर्भर करता है।

साइंटिस्टों का दावा है कि 90 प्रतिशत वायरस के कण 24 घंटे में और 99.9 फीसदी कण कमरे के सामान्य तापमान पर रखे जल में नष्ट हो जाते हैं। रिपोर्ट केअनुसार, पूरी दुनिया में कोविड-19 के अब तक 1 करोड़ 74 लाख 66 हजार से ज्यादा मामले रिपोर्ट किए जा चुके हैं।

Related News