किम जोंग पर गहराता जा रहा रहस्य, अमेरिका ने भेज दिए ये ख़ुफ़िया…

img

पिछले कुछ दिनों से नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग उन की सेहत को लेकर कई तरह के गंभीर दावे किए गए हैं. उन्हें सार्वजनिक तौर पर देखे हुए 18 दिन हो गए हैं. इस बीच डेली मेल और द सन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका ने 5 हाईटेक जासूसी विमान नॉर्थ कोरिया और किम जोंग पर निगरानी के लिए भेजे हैं.

आपको बता दें कि ऐसे में किम जोंग की सेहत से जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए जासूसी विमान भेजे जाने के बारे में सबसे पहले साउथ कोरिया की मीडिया Chosun Ilbo ने रिपोर्ट प्रकाशित की थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका और साउथ कोरिया किम जोंग से जुड़ी ‘अफवाहों’ पर निगरानी रख रहे हैं.

वहीं Chosun Ilbo की रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ कोरिया के खुफिया अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि अमेरिका ने 5 विमान भेजे हैं. मिलिट्री सूत्रों के मुताबिक, खास तौर से किम से जुड़ी जानकारी इकट्ठा करने के लिए विमान भेजे गए हैं.किम से जुड़ी जानकारी इकट्ठा करने के लिए RC-12s, E-8C Joint STARS, EO-5C Crazy Hawk जैसे विमान भेजे गए हैं. EO-5C विमान मिलिट्री के मूवमेंट पर नजर रख सकता है. वहीं, साउथ कोरिया ने भी अपने एक विमान की तैनाती जानकारी इकट्ठा करने के लिए की है.

Related News