दिल्ली से लेकर कश्मीर तक सख्त हुई सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस ने चस्पा किये इतने आतंकवादियों के पोस्टर

img

नई दिल्ली। देश के कई इलाकों में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की प्लानिंग करते पकड़े गए आतंकवादियों के मददेनजर दिल्ली से लेकर कश्मीर तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। देश की राजधानी दिल्ली में यह पहरा स्वतंत्रता दिवस को लेकर बैठाया गया है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने लाल किले के आसपास मोस्टवांटेड आतंकवादियों के पोस्टर भी चस्पा किये हैं। इस पोस्टर में छह आतंकियों की फोटो समेत उनके नाम, उनका पता भी लिखा हुआ है। दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी भी व्यक्ति देश में ये आतंकवादी कहीं दिखें तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

delhi police

इस छह आतंवादियों को लेकर दिल्ली पुलिस का दावा है कि ये सभी अलकायदा से जुड़े हैं और इनका मकसद भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देना है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ये सभी आतंकी न सिर्फ दिल्ली बल्कि पूरे देश में आतंकी हमले करके अशांति फैलाना चाहते हैं. पुलिस का कहना है कि इन आतंवादियों का मकसद देश में शांति भंग करना और लोगों में डर का माहौल पैदा करना है।

दरअसल, दिल्ली पुलिस को ख़ुफ़िया एजेंसियों से इनपुट मिला है कि किसान आंदोलन की आड़ में कुछ उपद्रवी राजधानी में एक बार फिर 26 जनवरी जैसी हिंसात्मक गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में है। खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट ये बात भी सामने आई है कि आतंकी संगठन ड्रोन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसी के चलते दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने दिल्ली में पहले ही ड्रोन उड़ाने पर रोक लगा दी थी ताकि आतंकियों के ड्रोन पर आसानी से नजर रखी जा सके।

Related News