ईरान-अमेरिका के बीच जंग के हालात देख भारत ने खतरा भांपा, उठाया लिया ये कदम

img

अमेरिका और ईरान में तनाव बढ़ते ही जा रहा है, इसके साथ ही युद्ध के बढ़ते आसार के बीच ईरान ने इराक में अमेरिकी सेना और गठबंधन बल के खिलाफ अपने कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने के लिए बुधवार को दर्जनों मिसाइल हमले किए। वहीँ इसी बीच भारत ने खतरा भांपते हुए एक बड़ा कदम उठाया है.

आपको बता दें कि अमेरिका और ईरान के बीच जारी तनाव के बीच भारत सरकार ने ट्रैवल एडवायजरी जारी की है। साथ ही इराक में रह रहे भारतीयों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा है। भारत सरकार ने देश के सभी एयरलाइंस कंपनियों को ईरान के एयर स्पेस का उपयोग नहीं करने की सलाह दी है। वहीं विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अगले आदेश तक जरूरत पड़ने पर ही इराक के लिए यात्रा करें।

वहीं जारी की गई इस एडवाइजरी में इराक में रह रहे भारतीयों को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है। साथ ही इराक में भी यात्रा करने से बचने की सलाह दी है। बता दें कि मंत्रालय का कहना है कि बगदाद स्थित भारतीय दूतावास और एरबिल स्थित वाणिज्य दूतावास इराक में रह रहे भारतीय लोगों की मदद के लिए लगातार काम कर रही है।

आपको बता दें कि भारत के अलावा चीन ने भी अपने एयरलाइंस कंपनियों को इरान का एयर स्पेस का उपयोग करने से मना किया है। साथ ही सिंगापुर एयरलाइंस ने भी एडवायजरी जारी किया है।वहीं अमेरिका के साथ तल्खी के बीच ईरान में आज काफी उथल-पुथल देखने को मिल रहा है। आज यानी बुधवार की सुबह ईरान ने इराक स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया और करीब 1 दर्जन मिसाइलें दागीं।

उत्तराखंड- बिजली कर्मचारियों को फ्री बिजली देने के मामले में नाराज हुआ हाईकोर्ट, कही ये बात

Related News