इस बल्लेबाज के फैन हुए वीरेंद्र सहवाग, कहा- IPL का लोगो इन्ही के लिए ही बनाया गया है

img

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 48 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बैट्समैन एबी डीविलियर्स की अपने ही अंदाज में तारीफ की है।

IPL LOGO- SEHWAG-AB

वीरू ने ट्वीट किया,”इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का लोगो गुपचुप तरीके से दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डीविलियर्स के लिए बनाया गया है। विल पावर (इच्छाशक्ति) यानी डीविलियर्स पावर। सबको हराने वाली ताकत।”

इसके अलावा सहवाग ने मैच में पांच विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हर्षल पटेल की भी तारीफ की। सहवाग ने ट्वीट किया,”पटेल भाई के राज में आरसीबी की बॉलिंग को देख के मजा आया। बेहतरीन स्पैल 5/27। इस साल कप आंदे, नो वांदे।”

ज्ञात करा दें कि इस मैच के हीरो रहे तेज गेंदबाज हर्षल पटेल और एबी डिविलियर्स। पटेल ने 27 रन देकर पांच विकेट लिये और मुंबई को 159 रन पर रोकने में भूमिका निभायी।।वहीं एबी डीविलियर्स ने सिर्फ 27 गेंद पर 48 रन का योगदान कर टीम को जीत दिलायी। आरसीबी की ओर से कप्तान कोहली ने 33 और ग्लेन मैक्सवेल ने 39 रन बनाये।

 

Related News