चयनकर्ता अब और नहीं देंगे मौका, इन दो दिग्गज क्रिकेटरों को टीम इंडिया से बाहर करके ही मानेंगे!

img

टीम इंडिया vs न्यूजीलैंड के मध्य दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का फर्स्त मैच कानपुर में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में जहां श्रेयस अय्यर ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में बढ़िया इनिंग खेली। वहीं युवा शुभमन गिल ने भी एक लाजवाब पारी खेली।

जहां युवा पूरी दुनिया में अपना नाम बना रहे हैं वहीं कुछ बड़े क्रिकेटर ऐसे भी हैं जो निरंतर घटिया प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाने का टाइम आ गया है।

पहला क्रिकेटर

जी हां हम बात कर रहे हैं भारतीय टेस्ट टीम के सीनियर बैट्समैन अजिंक्य रहाणे की। अजिंक्य से इस मुकाबले में बड़ी पारी की उम्मीद थी, मगर वो सिर्फ 35 रन बनाकर आउट हो गए। ये कोई पहला मौका नहीं है जब अजिंक्य ऐसा घाटिया प्रदर्शन कर रहे हैं। अजिंक्य का करियर अब खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है। भारतीय टीम के पास अब कई ऐसे युवा क्रिकेटर हैं जो अजिंक्य की जगह टेस्ट टीम में ले सकते हैं।

दूसरा क्रिकेटर

अजिंक्य की ही भांति चेतेश्वर पुजारा भी कानपुर टेस्ट की पहली पारी में बुरी तरह फ्लॉप रहे। एक वक्त इंडिया की रीड़ की हड्डी माने जाने वाले चेतेश्वर अब इसी टीम की सबसे बड़ी कमजोरी बनते जा रहे हैं। जल्द ही भारतीय टीम से इनको निकाला जा सकता है।

 

Related News