सिद्धू को लेकर अचानक आई बड़ी खबर, कांग्रेस को झटका देकर इस पार्टी का दामन थामेंगे नवजोत!

img

नई दिल्ली॥ कांग्रेस के दिग्गज नेता नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बहुत दिनों से शांत चल रहे सिद्धू को जहां कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा इलेक्शन के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है। वहीं, शिरोमणि अकाली दल टकसाली ने उन्हें अपनी पार्टी में आने का ऑफर दिया है।

खबर के अनुसार, नवजोत सिंह सिद्धू नई पारी जल्द ही शुरू कर सकते हैं। दरअसल, सिद्धू को लेकर कयासबाजी शिरोमणि अकाली दल से टूटे नेताओं द्वारा बनाए गए शिरोमणि अकाली दल टकसाली ने ऑफर से शुरू हुई है। शिअद टकसाली ने अकालियों के धुर विरोधी नवजोत सिंह सिद्धू से अपनी पार्टी का नेतृत्‍व करने की अपील की है।

खबर के मुताबिक, शिअद टकसाली ने बताया कि सिद्धू हमारा नेतृत्‍व करें, हम उन्‍हें मुख्‍यमंत्री पद का प्रत्याशी बनाएंगे। इस पर चुटकी लेते हुए सुखबीर सिंह बादल की पार्टी शिअद ने बताया कि टकसालियों को अपना नाम ‘ठोको ताली दल’ रख लेना चाहिए।

पढ़िएःचुनाव से ठीक पहले BJP ने एक बार फिर सनी देओल पर जताया भरोसा, सौंप दी बड़ी जिम्मेदारी

शिअद टकसाली के नेता रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा के बाद अब पूर्व मंत्री व महासचिव सेवा सिंह सेखवां ने भी कहा है कि सिख संस्थाओं को बादलों से आजाद करवाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। ऐसे में नवजोत सिंह सिद्धू जैसे नेता को पार्टी में लाने और उनकी अगुआई से हमें खुशी होगी। वह पंजाब परस्त हैं। सिद्धू को शिअद टकसाली में लाने और उनको पार्टी का नेतृत्‍व सौंपने की मांग रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा ने 2 दिन पूर्व की थी। हालांकि, नवजोत सिंह सिद्धू व कांग्रेस की तरफ से इस पूरे मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है और न ही कोई ऐलान किया गया है।

Related News