सड़कों और बाजारों में सन्नाटा, नहीं हुआ ऐसा…

img

देहरादून॥ जिला प्रशासन के साप्ताहांत के दो दिवसीय बंद के तहत महीने के अंतिम शनिवार को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाजार और सभी प्रकार के प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे। परिवहन बसों का संचालन नहीं हुआ। इस दौरान निगम ने बाजार को सेनेटाइज करने के साथ सफाई अभियान चलाया। सुबह लोग जरूरी समान लेने के लिए घरों से बाहर निकले। इस दौरान सड़कों पर वाहन भी दिखे। मगर दोपहर होते-होते शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसर गया।

uttrakhand roads

लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसा। सड़कें पूरी तरह खाली रहीं। सुबह लोग जरूरत का सामान लेने घरों से निकले पर पुलिस ने सबको लौटा दिया। हर चौराहे पर पुलिस मुस्तैद रही। एसपी सिटी श्वेता चौबे और अन्य पुलिस अधिकारी भ्रमण करते रहे।

बंदी में आवश्यक सेवाएं, अस्पताल ओपीडी, स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा, पेयजल, नगर निगम, विद्युत विभाग के कार्यालय, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, दवा की दुकानें, डेरी, फल-सब्जी की दुकानें, टिफिन सर्विस, मीट-मछली की दुकानें, बेकरी, होम डिलीवरी एवं औद्योगिक इकाइयों को छूट दी गई है।

पढ़िएःउत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल, 7 जिलों के CMO का तबादला

इस दौरान नगर निगम व छावनी परिषद की टीमें अपने-अपने क्षेत्र को सेनेटाइज करती रहीं। नियमित रूप से सभी प्रतिष्ठानों, दुकानों, सभी कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों को सेनेटाइज किया गया। इसके साथ ही डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए जनमानस को जागरूक किया गया।

नगर निगम क्षेत्र में लागू साप्ताहिक बंदी का असर रोडवेज बसों के संचालन पर पड़ा। देहरादून आईएसबीटी और पर्वतीय बस अड्डे से बसों का संचालन नहीं हुआ।

जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। देहरादून में कोरोना को लेकर स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन अभी एहतियात बरतते रहने की जरूरत है। डेंगू के संभावित खतरे को देखते हुए कोरोनेशन और गांधी अस्पताल समेत पांच संयुक्त चिकित्सालयों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

उन्होंने बताया कि इसी अभियान के तहत शनिवार और रविवार को जनपद के नगर निगम देहरादून क्षेत्र व छावनी परिषद क्लेमेनटाउन, छावनी परिषद गढी कैंट में पूर्व की भांति लॉक डाउन रखा गया है। इस दौरान उक्त क्षेत्रों में केंद्र व राज्य सरकार के अधीन सभी शासकीय-अर्द्धशासकीय कार्यालय, उपक्रम, बैंक व सभी प्रकार के निजी कार्यालय, देशी व विदेशी मदिरा की दुकानें पूर्णत: बंद रहेंगी।

Related News