
नॉर्थ कोरिया के सनकी राजा किम जोंग-उन (kim jong un) की खूबसूरत बहन किम यो जोंग ने साउथ कोरिया की विदेश मंत्री पर 9 दिसंबर को निशाना साधा। जोंग ने अपने मुल्क के कोविड-19 मुक्त होने के दावे पर प्रश्न उठाने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दे डाली। (Leader of North Korea)

आपको बता दें कि बीते दिनों साउथ कोरिया की विदेश मंत्री कांग क्यूंग-वहा नेकहा था कि ये मानना मुश्किल है कि नॉर्थ कोरिया में कोविड-19 महामारी का एक भी मामला नहीं है। (Kim Jong Un)साउथ कोरियाई विदेश मंत्री ने यह भी कहा था कि साउथ कोरिया के प्रस्ताव के प्रति भी नॉर्थ कोरिया उदासीन रहा है।
सरकार मीडिया के मुताबिक नॉर्थ कोरियाई नेता किम यो जोंग ने इसके जवाब में कहा, ‘परिणामों की चिंता किए बिना उनके द्वारा की गई लापरवाही भरी टिप्पणियों से देखा जा सकता है कि वह नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया के बीच पहले से खराब संबंधों को और बदतर करना चाहती हैं।
तानाशाह की बहन ने कहा कि उनके असल इरादे साफ हैं। हम उनके शब्द कभी नहीं भूलेंगे और उन्हें भी इसके परिणाम भुगतने होंगे।’ (Kim Jong Un)नॉर्थ कोरिया में कोविड-19 का एक भी मामला ना होने के दावे के बीच, सरकारी मीडिया ने बार-बार यह कहा है कि एक ‘अधिकतम आपातकालीन ’ महामारी रोधी अभियान जारी है, जिसके अंतर्गत उसने अपनी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को बंद कर दिया है, राजनयिकों को बाहर निकाल दिया है और संदिग्ध लक्षणों वाले लोगों को अलग-थलग कर दिया गया है।
अभी- अभीः देश की इस जानी मानी हस्ती की अचानक हुआ निधन, बॉलीवुड में…
किसान आन्दोलन पर बोले अखिलेश यादव, फैसलों में सरकार की मनमानी नहीं जनता की हो भागीदारी
इंडियन आर्मी के सटीक हमलों से पाकिस्तान की 2 चौकियां तबाह, इतने पाक फौजी मारे गए
विदेश मंत्री ने कहा- चीन के साथ संबंध बुरी तरह प्रभावित, सुधार के लिए ये जरूरी
वायरस के चलते देश में रहस्यमई बीमारी फैलने से दहशत, एक साथ 500 लोगों की॰॰॰
खाकी हुई शर्मसार : पुलिसकर्मियों ने नाबालिग किशोरी के साथ किया गैंगरेप
लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं, जानें अपने शहर के रेट
विश्व का वो एकलौता देश, जिसकी इकोनॉमी कोरोना काल में भी कर रही तरक्की
--Advertisement--