चीन के वुहान में सांप, चूहे, समेत कई जंगली जानवरों को खाने पर इतने साल का बैन

img

कोरोना वायरस की महामारी के लिए चीन के वुहान शहर को ज़िम्मेदार बताया गया था. वहीं चीन के सीन के शहर वुहान में जंगली जानवरों को खाने पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है। आपको बता दें कि ऐसा माना जाता है कि कोरोनो वायरस का प्रसार सीफूड बाजार से ही हुआ था।

वहीं वुहान सरकार द्वारा जारी एक नोटिस के अनुसार, नई नीति 13 मई 2020 को लागू हुई और अगले पांच साल तक लागू रहेगी। गौरतलब है कि चीनी विशेषज्ञों ने जनवरी में कहा था कि कोरोना वायरस वुहान शहर के सीफूड बाजार में बेचे जाने वाले जंगली जानवरों से मनुष्यों में आया था।

वहीं इसको लेकर सरकार ने इस बाजार में जंगली जानवरों को बेचने और खाने पर अस्थायी रोक लगा दी थी, लेकिन अब इस प्रतिबंध को अगले पांच वर्ष के लिए लागू कर दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार इस बाजार में समुद्री भोजन के अलावा लोमड़ी, मगरमच्छ, भेड़िये, सांप, चूहे, मोर, साही जैसे जंगली जानवर और उनका मांस बेचा जाता है।

पीएम इमरान खान की पार्टी की नेत्री की कोरोना वायरस से मौत, किया था हॉस्पिटल का दौरा

Related News