Son In Law Procession: चप्पलों की माला पहनाकर डीजे की थाप पर निकाला दामाद का जुलूस

img

नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी से 20 किलो मीटर की दूरी पर स्थित एक आदिवासी गांव टांगना में ससुरालियों ने दामाद को अर्धनग्न कर जूते-चप्पल की माला पहनाकर जुलूस (Son In Law Procession) निकाला। बताया जा रहा है कि पीड़ित के साले और ससुर ने ग्रामीणों के साथ मिलकर उसे यह तालिबानी सजा दी। ये घटना तीन दिन पहले यानी 4 अक्टूबर की रात की है।

बताया जा रहा है कि यहां के नर्मदापुरम जिले के माखन नगर के सेंधरवाड़ा गांव निवासी विवेक इवने (30) की शादी इटारसी थाने के पथरोटा क्षेत्र में टांगना गांव में रहने वाली सुमन से 8 दिसंबर 2021 को हुई थी। शादी के बाद से उसकी पत्नी सुमन नर्सिंग का प्रशिक्षण ले रही थी। इसी दौरान नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द हो गयी और कॉलेज बंद हो गया था। इसके बाद पिछले 2 माह से सुमन मायके में आकर रहने लगी और वापस ससुराल नहीं आ रही थी। (Son In Law Procession)

इस पर दो अक्टूबर को विवेक ने फोन करके अपनी पत्नी को ससुराल आने की सूचना दी। मंगलवार रात विवेक पत्नी सुमन को लेने के लिए ससुराल टांगना गांव पहुंचा लेकिन ससुराल वालों ने सुमन को उसके साथ भेजने से मना कर दिया। परिवारजनों ने आरोप लगाया कि तुम बेटी को ठीक से नहीं रखते हो। इस बात को लेकर विवेक और ससुरालवालों के बीच विवाद हो गया। विवेक ने जब सुमन को भेजने का दबाव बनाया तो ससुराल वाले भड़क गए और उसके साले-ससुर ने मारपीट कर हाथ बांधकर उसके कपड़े उतार दिए और अर्धनग्न कर शरीर पर गोबर लगा दिया। (Son In Law Procession)

उसके बाद उसे जूते-चप्पल की माला पहनाकर डीजे के साथ पूरे गांव में घुमाया। घटना के अगले दिन यानी बुधवार को विवेक इवने ने पथरौटा थाने में इसकी शिकायत की। पुलिस ने उसके साले सहित 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। (Son In Law Procession)

Purvanchal Expressway: 12 घंटे की बरसात भी नहीं झेल सका पूर्वांचल एक्सप्रेस, हुआ 15 फिट गड्ढा, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त

Liquor Scam: ‘CBI-ED की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली समेत कई राज्यों में 35 स्थानों पर Raid

Related News