Sonu Sood की फिर हुई तारीफ, IAS की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए ये शानदार सुविधा, बड़े बड़े नेता नहीं कर पाये ऐसा

img

फिल्म अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) कोरोना आपदा की पहली लहर से लेकर दूसरी लहर तक जरूरतमंदों की निरंतर मदद कर रहे हैं। इतना ही नहीं वो गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने के लिए केंद्र तथा प्रदेश सरकारों से अपील भी कर चुके हैं। इसी दौरान एक्टर ने शिक्षा के क्षेत्र में एक और सराहनीय कार्य करने का फैसला लिया है।

actor sonu sood said

एक्टर ने अब UPSC की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए कोचिंग स्कॉलरशिप देने का फैसला कर लिया है। इसकी जानकारी सूद (Sonu Sood) ने खुद अपने सोशल मीडिया पोस्ट से की है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि IAS परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों की मदद के लिए उन्होंने एक नई पहल ”संभवम” शुरू की है।

मीडिया के मुताबिक फ्री कोचिंग देने की जानकारी देते हुए एक्टर Sonu Sood ने ट्वीट में लिखा, “करनी है आईएएस की तैयारी… हम लेंगे आपकी जिम्मेदारी। संभवम के लांच की घोषणा करते हुए बहुत उत्सुक हूं। ये सूद चैरिटी फाउंडेशन और दिया दिल्ली की एक पहल है।”

इसकी सूचना देते हुए एक्टर Sonu Sood ने एक तस्वीर भी शेयर किया है, जिसमें कोचिंग के बारे में बहुत सी सूचना के साथ उनकी तस्वीर भी छपी है। तस्वीर के ऊपर लिखा है कि मैं इच्छुक उम्मीदवारों के लिए मुफ्त IAS कोचिंग वजीफा देने का वादा किया है।

‎Humanitarianism: Sonu Sood अब इन लोगों को देंगे ई-रिक्शा, अच्छे भविष्य के लिए॰॰॰
कोरोना संकट : सारा ने किया ये काम तो सोनू सूद ने की जमकर तारीफ, कहा-आप हीरो हैं
सोनू सूद के दूध वाले ने बताया एक्टर किस तरह करते हैं जरूरतमंदों की मदद!

 

(Sonu Sood)

सरहदों की निगरानी के लिए इंडियन आर्मी को मिले 341 जांबाज, जानें किस राज्य को कितने कैडेट्स मिले
यहां सिर्फ 12 रुपये में बिक रहे हैं घर, जानिये इस अजब गजब ऑफर की वजह
‘आस्था की कोई कीमत नहीं’ स्लोगन को सच साबित कर रहा ‘एक करोड़ 25 लाख’ का बकरा
Related News