यात्रियों के लिए राहत की खबर, इन स्पेशल ट्रेनों के फेरे 29 मई से बढ़े

img

लखनऊ॥ यात्रा करने वाले लोगों के लिए राहत खबर आई है। रेलवे प्रशासन महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच लखनऊ होकर चलने वाली कई स्पेशल रेलगाड़ियों को 29 मई से 03 जून के बीच एक्स्ट्रा फेरों के लिए चलाएगा। इससे मुम्बई जाने और वहां से आने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।

Indian railway - Rail Fare

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (CPRO) पंकज कुमार ने बुधवार को बताया कि रेलगाड़ियों की मांग को देखते हुए रेलवे प्रशासन महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच चलने वाली चार जोड़ी स्पेशल रेलगाड़ियों को 29 मई से 03 जून के बीच एक्स्ट्रा फेरों के लिए चलाएगा। ये स्पेशल रेलगाड़ियां मुम्बई सेंट्रल और बांद्रा टर्मिनस से लखनऊ होकर भागलपुर, समस्तीपुर, छपरा, बरौनी के बीच संचालित की जाएंगी। इससे मुम्बई जाने और वहां से आने वाले यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।

CPRO ने बताया कि 09049 मुम्बई सेंट्रल-समस्तीपुर स्पेशल रेलगाड़ी 29 एवं 31 मई को दो एक्स्ट्रा फेरों के लिए, जबकि 09050 समस्तीपुर-मुम्बई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 31 मई और 02 जून को दो अतिरिक्त फेरों के लिये चलाई जाएंगी। 09061 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल ट्रेन 31 मई को एक एक्स्ट्रा फेरे के लिए, जबकि 09062 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 03 जून को एक अतिरिक्त फेरे के लिए चलाई जाएंगी।

इसी तरह से 09175 मुम्बई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 30 मई को एक अतिरिक्त फेरे के लिए, जबकि 09176 भागलपुर-मुम्बई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 01 जून को एक अतिरिक्त फेरे के लिए चलाई जाएंगी। 09097 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल ट्रेन 29 मई को एक अतिरिक्त फेरे के लिए, जबकि 09098 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 01 जून को एक अतिरिक्त फेरे के लिए चलाई जाएंगी।

CPRO ने बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें कन्फर्म टिकट पर ही यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।

Related News