img

मई की एक तारीख से उत्तराखंड की चारधाम तीर्थ यात्रा शुरु होने वाली है। इसको लेकर ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने अपनी कमर को कसना शुरू कर दिया।

इस मामले में आज क्षेत्रीय परिवहन अफसर सुनील शर्मा ने बताया कि 2024 में होने वाली चार धाम तीर्थ यात्रा को लेकर ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट अपनी तैयारी कर रहा है, जिसके तहत ऑनलाइन सुविधा में चारधाम की वेबसाइट पर जाकर ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड की साइट को तैयार कर लिया गया है जैसा कि ओवरलोड होने के चलते वेबसाइट हैंग ना हो जाए।

क्षेत्रीय परिवहन अफसर ने कहा कि चेकिंग के लिए हाईटेक पोस्ट लगाए गए हैं जिसके जरिए से चेकिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो वाहन ऋषिकेश और हरिद्वार से चलने हैं, उनके यूनियन से बातचीत चल रही है। यात्रा के लिए जितने वाहन चलने हैं, उसकी लिस्ट निर्धारित हो गई है। एनफोर्समेंट की जो टीम लगेगी,उसकी लिस्ट भी हेड क्वाटर को भेज दी गई है ताकि कोई भी यात्रा के दौरान अनहोनी ना हो।

--Advertisement--