नई दिल्ली ।। भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने वर्तमान कप्तान विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट के एक फैसले पर बड़ा सवाल खड़ा किया है।
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में शिखर धवन और रोहित शर्मा को शामिल किए जाने को लेकर गांगुली खुश नहीं दिखे।
पढ़िए- इस T-20 में कप्तानी करेगा ये तेज गेंदबाज, विराट और धोनी को नहीं मिली जगह
आपको बता दें कि भारत को मेजबान दक्षिण अफ्रीका के हाथों पहले टेस्ट मैच में 72 रन से हार का सामना करना पड़ा था। पहले टेस्ट में भारत का Top order पूरी तरह फ्लॉप रहा था। शिखर ने इस मैच में 16-16 और और रोहित ने 11 और 10 रन बनाए थे।
टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच शनिवार से सेंचुरियन में खेला जाना है। गांगुली ने मंगलवार को एक टीवी चैनल से कहा है कि विदेशी पिचों पर शिखर और रोहित का इतिहास अच्छा नहीं रहा है।
पढ़िए- कप्तान कोहली को हुआ नुकसान, लेकिन Indian Team को हुआ बड़ा फायदा
अगर आप घर के बाहर और विदेशों में उनके रिकॉर्ड को देखेंगे तो आपको सबकुछ समझ में आ जाएगा। विदेशों में उनके विफल होने के कारण हमें मुरली विजय और विराट कोहली पर कुछ ज्यादा ही निर्भर होना पड़ता है।
पूर्व कप्तान ने कहा कि आप चेतेश्वर पुजारा को देखिए, उन्होंने उपमहाद्वीप में करीब 13-14 सेंचुरी बनाई हैं। मैं लोकेश राहुल के बारे में बात करना चाहता हूं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और श्रीलंका में रन बनाए हैं। ये सिर्फ फॉर्म की बात नहीं है, बल्कि हमें ये भी देखना होगा कि कौन कहां रन बनाता हैं।