IPL के इस सीजन को बीच में छोड़ सकते हैं श्रीलंकाई क्रिकेटर, जानें इसकी वजह

img

कोलंबो, 13 अप्रैल। भयंकर आर्थिक संकट के कारण दिवालिया हुए देश श्रीलंका के क्रिकेटर अभी भारत में आईपीएल में व्यस्त हैं। वहीं पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर और केन्द्रीय मंत्री रहे अर्जुन रणतुंगा ने आईपीएल खेल रहे सभी श्रीलंकाई खिलाड़ियों से कहा कि वे आगे आएं और उन्‍हें इस कठिन समय में अपने देश के समर्थन में उतरें। उन्होंने कहा कि कुछ क्रिकेटर ऐसे हैं जो आईपीएल में शानदार खेल रहे हैं और अपने देश में बारे में बात नहीं करते।

Srilankan Cricketer
इसके साथ ही कहा कि ये क्रिकेटर किसी भी मामले पर बोलने से डरते हैं। ये क्रिकेटर मंत्रालय के तहत आने वाले क्रिकेट बोर्ड के लिए भी काम कर रहे हैं और ऐसे में अपनी नौकरी बचाने का प्रयास कर रहे हैं पर अब उन्हे देश हित में आगे आना होगा क्‍योंकि कुछ युवा क्रिकेटर आए हैं और विरोध के समर्थन में बयान भी दिया।

उन्‍होंने साथ ही कहा कि जब कुछ गलत हो रहा है तो आपमें अपने कारोबार के बारे में सोचे बिना उसके खिलाफ बोलने के लिए आगे आने की हिम्‍मत होनी चाहिए। रणतुंगा ने कहा कि लोग उनसे पूछते हैं कि मैं विरोध प्रदर्शन में क्‍यों नहीं हूं। बात सिर्फ यही है कि मैं पिछले 19 साल से राजनीति में हूं और यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है। अभी तक किसी भी राजनीतिक दल या राजनेता ने विरोध प्रदर्शन में हिस्‍सा नहीं लिया है और यही इस देश के लोगों की सबसे बड़ी ताकत है।

Related News