बेंगलुरु। यातायात नियमों और सड़क पर चलने वालों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की होती है। लिहाज़ा कई प्रकार के कड़े नियम कानून बनाकर लोगों को अनुशासन में रहने और नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत भी समय-समय पर दी जाती रहती है। लोग यातायात के लिए बने नियम कानून का उल्लंघन न करें इसके लिए चालान की व्यवस्था कर उन्हें उनमें डर भी पैदा किया जाता है।
आपने कई बार पुलिसवालों को सड़क पर लोगों का चालान काटते हुए भी देखा होगा। कभी हेलमेट के लिए, तो कभी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए, तो कभी गलत ड्राइविंग की वजह से लोगों को चालान भरना पड़ता है। वहीं अब एक हैरान करने वाला एक वाकया सामने आ रहा है। इसमें एक पुलिस कर्मी दूसरे पुलिस कर्मी का चालान काट रहा है। ये वाकया बेंगलुरु का है।
Good evening sir
half helmet case booked against police
Tq pic.twitter.com/Xsx5UA40OY— R T NAGAR TRAFFIC BTP (@rtnagartraffic) October 17, 2022
सोशल मीडिया के ट्विटर प्लेटफार्म पर R T NAGAR TRAFFIC BTP प्रोफाइल पर बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस का ये कारनामा तेजी से वायरल हो रहा है। इस फोटो में आप देख सकते हैं कि यहां ट्रैफिक पुलिस ने एक पुलिसकर्मी का ही चालान काट दिया क्योंकि वह गलत हेलमेट पहनकर स्कूटी चला रहा था। फोटो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक पुलिसकर्मी ने दूसरे पुलिसकर्मी को ईमानदारी का सबक सिखाया। अब उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो गई है जिसमें स्कूटी सवार पुलिसकर्मी का चालान कट रहा है एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी।
Diwali Rules: दिवाली के दिन भूलकर भी न करें ये काम, घर छोड़कर चली जाएंगी मां लक्ष्मी
Bumper Recruitment: क्लर्क और अमीन समेत 10 हजार से ज्यादा पदों के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
--Advertisement--