इस राज्य में फिर लग सकता है सख्त लॉकडाउन, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए संकेत, तेजी से बढ़ रहे हैं मामले

img

नई दिल्ली॥ भारत में जिस तरह से कोरोना के मरीज ठीक हो रहे हैं। ठीक उसी प्रकार से देशभर में कोविड-19 केस भी बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर लॉकडाउन की आहट सुनाई देने लगी है।

खबर के मुताबिक, पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू ने कहा कि यदि कोविड-19 से हालात ऐसे ही बिगड़ते रहे तो राज्य में फिर से सख्त लॉकडाउन लगाया जा सकता है। उन्होंने राजधानी दिल्ली को आसपास के प्रदेशों में बढ़ते कोरोना संक्रमण का जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि राज्य में संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है, इसके लिए दिल्ली जिम्मेदार है।

पढि़ए-देश भर में CBSE परीक्षाएं कैंसिल! अदालत में बोर्ड ने दी जानकारी

इस दौरान उन्होंने संकेत दिए कि यदि कोविड-19 से हालात नहीं सुधरे तो लॉकडाउन के साथ-साथ दिल्ली बॉर्डर को भी सील किया जा सकता है। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू और कैबिनेट रैंक के एमएलए राजकुमार वेरका ने कहा कि दिल्ली की वजह से पंजाब समेत आसपास के कई राज्यों में कोरोना फैला रहा है। दिल्ली में कोविड-19 से स्थिति बेकाबू होती जा रही है, जिसका खामियाजा हरियाणा, पंजाब सहित कई प्रदेशों को उठाना पड़ रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब राज्य में दिल्ली मॉडल को पूरी तरह से फेल हो गया है।

Related News