img

सीएम योगी ने अफसरों को पंचायती इलेक्शन तथा आने वाले त्योहारों के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पेशेवर अपराधियों तथा माफिया के विरूद्ध अभियान चला कर कार्रवाई की जाए।

cm yogi uttar pradesh

मुख्यमंत्री गुरूवार को जोन के एडीजी, लखनऊ व गौतमबुद्धनगर के पुलिस कमिश्नरों व मंडल के कमिश्नरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि फील्ड और थाना स्तर पर तैनाती मेरिट के आधार पर की जाए।

आगामी दिनों में माघी पूर्णिमा, संत रविदास जयंती, महाशिवरात्रि, होली, शब-ए-बारात, बैसाखी, आंबेडकर जयंती, रामनवमी, महावीर जयंती और ईद उल फित्र जैसे त्योहार पड़ रहे हैं। इसे लेकर विशेष सतर्कता की आवश्यकता है।

सीएम योगी ने संपत्तियों पर कब्जा करने वाले माफिया के विरूद्ध कार्रवाई करने को भी कहा है। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि सोशल मीडिया पर निगरानी रखें और भ्रामक (फर्जी) पोस्ट करने वालों के विरूद्ध सख्स कार्रवाई करें। किसी भी हाल में अफवाह फैलाने से रोका जाए। इस मौके पर मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

--Advertisement--