img

छत्तीसगढ़।। जनपद सुकमा के भेजी थाना क्षेत्र तहत सक्रिय नक्सलियों ने पुलिस के आगे सरेंडर किया है, आत्मसमर्पित नक्सली कई घटनाओं को अंजाम देने में शामिल थे।

शहर में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन की "पुनर्वास नीति" के प्रचार-प्रसार तथा सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे पूना नर्कोम अभियान (नई सुबह, नई शुरूआत) से प्रभावित होकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय तीन नक्सली सदस्यों ने सरेंडर कर दिया। तीनों जनमिलिशिया सदस्य के रूप में नक्सली संगठन में एक्टिव थे।

पुलिस द्वारा बताए गए नक्सलियों(जनमिलिशिया सदस्य) परस्की हिड़मा, पोड़ियाम सोमा, वेट्टी सुक्का, सभी भेजी थाना क्षेत्र के निवासी द्वारा बीती देर शाम नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में सूर्यकान्त सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी 219 वाहिनी सीआरपीएफ, गौरव मण्डल, एसपी सुकमा, उप पुलिस अधीक्षक बस्तर फाइटर सुकमा के समक्ष बगैर हथियार के सरेंडर किया गया। उक्त आत्मसमर्पित नक्सलियों को राज्य शासन के पुनर्वास नीति के तहत् सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदाय की जाएगी।

--Advertisement--