शाहीन बाग़ की बंद सड़को पर सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बात, हमेशा के लिए सड़क…

img

नागरिकता संसोधन कानून को लेकर देशभर में ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन हो रहा है, जिसके बाद शाहीन बाग़ में महिलाएं सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रही है. आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) और नेशनल रजिस्टर फॉर सिटीजन (NRC) के खिलाफ पिछले करीब दो महीने से जारी शाहीन बाग में प्रदर्शन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई.

गौरतलब है कि सर्वोच्च अदालत ने सीधे तौर पर प्रदर्शनकारियों को हटाने का आदेश देने से इनकार कर दिया है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि अनंतकाल के लिए किसी सार्वजनिक रास्ते को बंद नहीं किया जा सकता है. वहीँ इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अब इस मामले की अगली सुनवाई 17 फरवरी को होगी. अदालत ने कहा है कि अगर इतने दिनों इंतजार किया है तो एक हफ्ता और भी कर सकते हैं.

वहीँ इस दौरान जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस के.एम. जोसेफ की बेंच ने कहा कि इस मामले में पुलिस और सरकार को पक्षकार बनाया गया है, ऐसे में उनकी बात सुनना जरूरी है.इसके अलावा शाहीन बाग में प्रदर्शन के दौरान मासूम की मौत पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. प्रदर्शन में मासूम और नाबालिगों की भागीदारी रोकने को लेकर भी आज सुनवाई हुई.

Under 19 World Cup: फाइनल में बांग्लादेशी खिलाडियों ने टीम इंडिया से की गली गलौज, मैदान पर मचा हंगामा

Related News