img

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने एशिया कप 2023 जीत लिया है। फाइनल मैच में रोहित एंड कंपनी ने श्रीलंका को पूरी तरीके से धराशायी कर दिया। वनडे विश्व कप से ठीक पहले टीम इंडिया के लिए मिली ये बड़ी जीत भारतीय टीम के लिए बहुत स्पेशल है। क्योंकि इस बार वर्ल्ड कप अपने घर पर होना है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए ये जोश बढ़ाने वाला टूर्नामेंट साबित हुआ है।

खास बात ये है कि इस अहम टूर्नामेंट में टीम इंडिया को काफी कुछ सीखने को मिला। ये सारी सीखें भारतीय टीम को वर्ल्ड कप में काम आ सकती हैं। मगर इस वक्त टीम इंडिया के कप्तान यानि कि रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल रोहित शर्मा कब क्या बोल जाते हैं किसी को नहीं पता। विराट कोहली ने कई साल पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि रोहित को कुछ भी भूल सकते हैं। इसी साल जनवरी में रोहित शर्मा टॉस के बाद ये भूल गए थे कि उन्हें पहले बैटिंग करनी है या फिर बॉलिंग। कुछ सेकंड सोचने के बाद उन्होंने अपना निर्णय़ लिया। अब एशिया कप 2023 में भी रोहित शर्मा का गजनी अवतार देखने को मिला। सारे प्लेयर्स रात को ही कोलंबो से निकल गए थे। कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे लास्ट में बूट किया तब उन्हें याद आया कि वो अपना पासपोर्ट ही भूल गए। 

--Advertisement--