T20—india beat sl भारतीय महिला टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज कर बनाया word record!

img

Shafali Verma and Smriti Mandhana (Courtesy: BCCI) मिताली राज के रिटारयमेंट के बाद शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना इंडियन विमेंस टीम अपनी पहली वनडे सीरीज़ खेल रही हैंं। आपको बतादे कि, T20 सीरीज़ 2-1 से जीतने के बाद भारतीय टीम का वनडे सीरीज़ में भी जीत का सफर जारी है। श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे मैच चार विकेट से जीतने के बाद। भारत ने दूसरे वनडे को 10 विकेट से जीत लिया।

cricket live

इस जोरदार मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी चुनी। हिमाचल प्रदेश से आने वाली पेसर रेणुका सिंह ने कमाल की बोलिंग की। रेणुका ने 10 ओवर में सिर्फ 28 रन दिए और चार विकेट अपने नाम किये।

मेघना सिंह और दीप्ती शर्मा ने भी श्रीलंकाई बल्लेबाज़ी को समेटने में उनका साथ देते हुए दो-दो विकेट लिए। श्रीलंका के लिए अमा कंचना ने नाबाद 47 रन बनाए और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

उनके साथ निलाक्शी डी सिल्वा और कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने भी छोटी-छोटी पारियां खेलीं। लेकिन इनकी पारियों के बावजूद भारत की सधी हुई बोलिंग ने श्रीलंकन बैटिंग को ज़्यादा रन बनाने का मौका नहीं दिया। इसके बाद बल्ले से हमारी स्टार्स ने मैच को एकतरफा कर दिया। भारतीय ओपनर्स स्मृति मंधना और शैफाली वर्मा ने 174 रन की पार्टनरशिप करके मैच की खत्म कर दिया।

UP gov : राजधानी लखनऊ में खुलेआम दिहाड़े व्यापारी का हुआ अपहरण, कपड़े उतारे, वीडियो बनाया फिर लगाया करंट

Related News