 
                                                
                                                T20 World Cup का सबसे धमाकेदार मैच 24 अक्टूबर यानी कल खेला जायेगा, जिसको लेकर क्रिकेट प्रेमियों में ज़बरदस्त उत्साह भरा हुआ है. आपको बता दें कि इस बीच पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ रविवार को होने वाले क्रिकेट मैच के लिए 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कमान बाबर आजम के हाथों में होगी.

आपको बता दें कि भारत के खिलाफ बड़ा मुकाबला होने की वजह से शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया गया है. T20 World Cup का यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. वहीँ ज्ञात हो कि पाकिस्तान ने इस मैच से 24 घंटे पहले ही अपनी टीम की घोषणा कर दी है.
पाकिस्तान की 12 सदस्यीय टीम: बाबर आजम (कप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, मोहम्मद रिजवान, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, शादाब खान, शोएब मलिक, हारिस रऊफ, हसन अली और शाहीन अफरीदी
 
                    _1083405203_100x75.png)
_1776347348_100x75.png)
 (1)_202072281_100x75.jpg)
 (1)_1419416754_100x75.jpg)
 (1)_849157472_100x75.jpg)