T20 World Cup के आगाज़ के बाद से कल सबसे बड़ा मुकाबला होने जा रहा है, आपको बता दें कि इसको लेकर कई तरह के बयान सामने आ रहे हैं. आपको बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना का मानना है कि UAE में IPL खेलने का अनुभव विराट की अगुवाई वाली टीम को आईसीसी T20 World Cup में अपने दुश्मन पाकिस्तान के खिलाफ बहुप्रतीक्षित मैच में ‘बेहतर स्थिति’ में रहने में मदद करेगा।

आपको बता दें कि खिताब जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक भारत रविवार को यहां पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मुकाबले में अपने अभियान की शुरुआत करेगा। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान से अभी तक एक बार भी नहीं हारी है। रैना ने ICC के लिए अपने कॉलम में लिखा, ‘‘ आईपीएल का शुक्रिया, हमारी टीम को UAE में खेलने और वहां की परिस्थितियों से निपटने का बहुत अनुभव है जो उन्हें बेहतर स्थिति में रखेगा।’’
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने आगे कहा कि भारतीय टीम के पास युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण है और उनमें से कई अपने दम पर मैच जीतने में सक्षम हैं। पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘‘भारतीय दृष्टिकोण से अच्छी बात यह है कि विराट के साथ टीम में नेतृत्व क्षमता वाले रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा जैसे अनुभवी खिलाड़ी है । यह टीम को काफी मजबूत बनाते हैं।’’
_359584509_100x75.png)
_2121892202_100x75.png)
 (1)_1719638022_100x75.jpg)
_1208572219_100x75.png)
_1243754360_100x75.png)