तालिबान का हुआ बेड़ा गर्क, इस गलती की वजह से दूसरे देश का सामने जोड़ने पड़े हाथ

img

दुनियाभर की नाक में दम करने वाला तालिबान ने एक छोटी सी गलती कर दी, जिसकी वजह से उसका बेड़ा गर्क हो गया। इस मिस्टेक की वजह से उसे छोटे से देश के सामने हाथ जोड़ना पड़ रहा है।

taliban

जानकारी के मुताबिक तालिबान ने भूलकर ताजिकिस्तान स्थित अपने दूतावास के खाते में रुपए ट्रांसफर कर दिए मगर अब ताजिकिस्तान इस रुपए को वापस लौटाने से साफ मना कर रहा है। ज्ञात करा दें कि ताजिकिस्तान तालिबान का विरोधी है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऐवेस्टा ने कुछ दिन पहले ही यह खबर छापी थी कि तालिबान ने लगभग 8 लाख डॉलर (5 करोड़ रुपए से ज्यादा) ताजिकिस्तान में अफगानी दूतावास के खाते में भेज दिए, जबकि यह नहीं किया जाना था।

बताया जा रहा है कि, यह रुपए अफगानिस्तान के पूर्व प्रेसिडेंट अशरफ गनी की हुकूमत द्वारा ट्रांसफर किए जाने थे। इस रुपए का उपयोग ताजिकिस्तान में शरणार्थी बच्चों के लिए एक विद्यालय के वित्तपोषण के लिए किया जाना था।

Related News