शिक्षक का सम्मान: रिटायरमेंट पर गांव वालों ने गुरू को दी ऐसी विदाई देख हर कोई रो पड़ा

img

राजस्थान॥ राज्य के भीलवाड़ा में शिक्षक के रिटायरमेंट पर ग्रामीणों ने ऐसी विदाई दी कि लोग देखते ही रह गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए। सेवा पूर्ण कर चुके गुरू को ग्रामीणों ने गीत-संगीत के साथ हाथी पर जुलूस निकाल कर उन्हें यादगार विदाई दी। गुरू की विदाई का यह अजीबो-गरीब मामला गांव अरवाड़ का है।

rajasthan news

गांव के विद्यालय में पढ़ाने वाले सीनियर टीचर भंवरलाल शर्मा की विदाई पर ग्रामीणों ने हाथी पर सवार होकर जुलूस निकाला। पिछले 20 सालों में बच्चों के मां-बाप के रूप में टीचर द्वारा दी गई शिक्षा को याद करते हुए यह सम्मान दिया गया।

आपको बता दें कि भंवरलाल शर्मा ने छात्रों को शिक्षा देने के साथ-साथ विद्यालय के शारीरिक विकास के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया और अपनी सेवानिवृत्ति से प्राप्त राशि से बीस लाख रुपए का पेमेंट करके छात्र के लिए एक कंप्यूटर लैब का निर्माण करवाया।

टीचर भंवरलाल शर्मा का हाथी पर जुलूस निकालने से पहले ग्रामीणों ने उनके सम्मान में एक दिन पूर्व गांव में कवि सम्मेलन का भी आयोजन हुआ था। इस मंजर को जिसने में देखा वो भावुक हो गया।

Related News