श्रीनगर: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत से बाज आ जाए ऐसा होना तो असंभव है ये नागरिक क्षेत्रों और अग्रिम चौकियों गोलीबारी और गोले दाग कर खुद ही बयां कर दिया है जी हां आपको बताते चलें कि जम्मू और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा (LOC) से लगी अग्रिम चौकियों और गांव पर पाकिस्तानी सेना ने मोर्टार के गोले दागें।
अयोध्या मामले पर इस नियम के तहत औवेसी ने कहा ये है एक उपाय, दिया बयान कही ये बात
अधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार तड़के चार बजे जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की और यह गोलीबारी रूक-रूक कर रात 10 बजे तक जारी रही।
वहीं प्रवक्ता ने यह भी बताया कि गोलीबारी छोटे हथियारों से की गई और मोर्टार से गोले दागे गए। इसके अलावा पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगे कासना और केरनी सेक्टरों के नागरिक क्षेत्रों और अग्रिम चौकियों पर भी पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी की और गोले दागे। प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
इस बॉलीवुड एक्टर ने साधा पर महाराष्ट्र के नेताओं निशाना, बॉलीवुड कलाकारों ने …
दूसरी तरफ पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिणी कश्मीर के इस जिले में देर शाम शादीमार्ग की एक मोटर वाहन जांच चौकी पर आतंकवादियों ने गोली चलाई। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा की गई कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया। यह अभियान अब भी जारी है क्योंकि क्षेत्र में और भी आतंकवादी मौजूद होने की आशंका हैं।http://www.upkiran.org
--Advertisement--