img

नई दिल्ली॥ जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों पर टेररिस्ट अटैक हुआ है। बताया जा रहा है कि भारतीय सेना के जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस की ज्वाइंट टीम पर अचानक आतंकियों ने हमला कर दिया। दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। इस बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक जवान के शहीद होने की खबर है। घाटी में निरंतर दूसरे दिन जवानों पर हमला किया गया है।

indian army

गुरुवार दोपहर हमलावरों ने सुरक्षा बलों की पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग की। खबर के मुताबिक, पुलवामा के प्रिचू में पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त नक्का पार्टी थी। आतंकी अचानक आए और सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवानों की तरफ से भी गोली बारी की गई। पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

पढ़िए-कोरोना को रोकने के लिए वैज्ञानिकों ने सुझाया इतने दिनों का सख्त लॉकडाउन, 30 दिन छूट’ का फॉर्मूला

बीते दो दिनों में सुरक्षा बलों पर ये दूसरा अटैक है। कल श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में इसी तरह के हमले में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए थे। हमलावरों ने जवानों से हथियार भी छीन लिए थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, ड्यूटी पर तैनात दोनों जवान दुकान पर सामान लेने गए थे, तभी उन पर हमला किया गया था।

हवाई यात्रा के कई नियमों में किए गए बदलाव, सफर से पहले पढ़ लें ये नई गाइडलाइंस