img

छत्तीसगढ़ राज्य के दंतेवाड़ा के स्वास्थ्य कर्मचारी कोविड-19 भत्ता और भी बहुत सी मांगों को लेकर सयुंक्त संगठन के बैनर तले चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टॉफ, एनएचएम एवं अन्य सभी एक हजार 83 स्वास्थ्य कर्मचारी बीते 3 दिनों से स्ट्राइक पर चले गए हैं, जिसकी वजह से दंतेवाड़ा के सारे अस्पतालों में ओपीडी सर्विस बंद हो गई है।

दंतेवाड़ा में सरकारी हॉस्पिटल के अलावा 5 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 13 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 76 उप स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सेवा का इस हड़ताल का सीधा असर पड़ रहा है। बहुत जरूरी सेवाओं के बाधित होने के बावजूद अभी तक हड़ताल को समाप्त करवाने की कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है,

स्वास्थ्य अफसर ने बताया कि कोविड-19 पीरियड में 70-80 कर्मचारियों को ही भत्ते का भुगतान हुआ है, हड़ताली कर्मचारी इसी भत्ते की मांग को लेकर डटे हुए हैं।

--Advertisement--