देश का सरकारी बैंक SBI करने जा रहा ये बड़ा काम, ग्राहकों को होगा लाखों का फायदा!

img

नई दिल्ली॥ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इस महीने 700 करोड़ रुपए के NPA की नीलामी करने जा रहा है। बैंक नीलामी कर अपने कर्ज की वसूली करेगी। भारतीय स्टेट बैंक की योजना के अनुसार, महीने के दौरान तीन नीलामी की जाएगी, जिनमें बकाए की कुल राशि 700.34 करोड़ रुपए है।

लुधियाना स्थि़त रीजेंसी एक्वा इलेक्ट्रो ऐंड होटल रिजॉर्ट्स प्राइवेट लिमि़टेड और कोलकाता स्थि़त लवली इंटरनेश़नल प्राइवेट लिमिटेड की नीलामी 18 नवंबर हो होगी जबकि संकल्प इंजीनियरिंग ऐंड प्राइवेट लिमिटेड और आंजनेय राइस मिल प्राइवेट लिमिटेड व अन्य का ई-ऑक्शन 29 नवंबर को किया जाएगा।

पढि़ए-BSNL हर 5 ‎मिनट की बात पर देगा 6 पैसे, जानिए इस खास स्कीम के बारे में

वहीं, 7 नवंबर को भोपाल स्थित भाटिया ग्लोबल ट्रेडिंग लिमिटेड का ई-ऑक्शन होगा जिसके पास 177 करोड़ रुपए बकाया है। इसके अलावा अन्य कई संपत्तियों की उस दिन नीलामी होगी। वित्तीय परिसंपत्तियों की बिक्री के मामले में बैंक की संशोधित नीति के मुतबाकि, भारतीय स्टेट बैंक ने बिक्री वाले खाते एआरसी/बैंक/एनबीएफसी/एफआई के पास दी हुई शर्तों के तहत पेश किए हैं।

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के हालिया नतीजों के मुताबिक, भारतीय स्टेट बैंक की चूक की राशि पहली तिमाही की 16,000 करोड़ रुपए से घटकर 8,800 करोड़ रुपए रह गई है।

Related News