इस एक पिल्ले की मौत पर 20 के खिलाफ हुए एफआईआर, बना चर्चा का विषय, हुआ यूं की…

img

प्रयागराज। वैसे तो आपने कई तरह के कई बढ़े—2 केस देखे होंगे लेकिन क्या आपने कभी एसा केस देखा जो कि एक पिल्ले की मौत पर 20 लोगों के खिलाफ एफआईआर ​हुई हो। अगर नहीं तो आपको बतादें की, पशु अधिकार कार्यकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने ऐसी रिपोर्ट दर्ज की है जिसकी जांच चर्चा में है।

जी हां आपको बतादें की पशुओं के प्रति अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने वाली वंशिका गुप्ता ने मम्फोर्डगंज में एक पिल्ले की मौत पर पांच नामजद समेत 20 लोगों के खिलाफ एफआईआर कराई है। आपको बतादें की आरोप है कि मोहल्ले के कुछ लोगों ने पिल्ले को पीट-पीटकर मार डाला।

इसमें महिलाएं भी शामिल थीं। कर्नलगंज पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पशु अधिकार कार्यकर्ता वंशिका गुप्ता ने बताया कि बीते रविवार को कुछ लोग पांच-छह पिल्लों को पकड़कर गाड़ी में भर रहे थे।

एक पिल्ले को मारकर ठिकाने लगा दिया। विरोध करने पर मोहल्ले की कुछ महिलाओं ने उसके साथ मारपीट की और गाड़ी पर पथराव किया। बड़े अफसरों से शिकायत के बाद सीओ कर्नलगंज ने जांच की।

तलाश करके पुलिस ने मृत पिल्ले को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अपनी तरह का यह पहला केस है। पुलिस असमंजस में है कि घटना की जांच कैसे की जाए और किन-किन धाराओं में कार्रवाई हो।

Related News