बड़ी खबर: कानपुर में नहीं रुक रहा इस वायरस का प्रकोप, मरीजों की संख्या 66 हुई,

img

कानपुर में जीका वायरस दीपावली से पहले ही ही बड़ा विस्फोट कर चुका है, इसके बाद इलाके में इसका कहर बढ़ते हुए दिख रहा है. आपको बता दें कि अब तक के सबसे अधिक 30 संक्रमित मिले हैं..चकेरी क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन से भेजे गए..सैंपल में जीका वायरल संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीँ अब नए मामले भी सामने आने लगे हैं.

आपको बता दें कि नए संक्रमितों में 10 महिलाएं और 20 पुरुष हैं. इसके साथ ही जीका संक्रमितों की कुल संख्या 66 हो गई है..आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने चकेरी क्षेत्र के जीका प्रभावित मोहल्ले हरजेंदर नगर, लालकुर्ती, मोतीनगर, अशरफाबाद, आदर्शनगर, एयरफोर्स परिसर, पोखरपुर आदि से सैंपल भेजे थे. CMO डॉ. सिंह ने बताया कि 30 व्यक्तियों की रिपोर्ट जीका पॉजिटिव आई है.

गौरतलब है कि 30 व्यक्तियों की रिपोर्ट में 10 महिलाएं हैं… इसके साथ ही वहीं जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने जीका वायरस के रोकथाम के लिए नोडल ऑफिसर भी बनाए हैं जो इसकी मॉनिटरिंग कर केस हिस्ट्री को पता लगा रहे है.

Related News