देश में घट रही है कोरोना संक्रमण की रफ्तार, दूसरी लहर का पीक मई मध्य तक

img

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश समेत देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार घट रही है और मौतों की तादाद में भी कमी आ रही है। पिछले 24 घंटों में देश में 3 लाख 11 हजार 325 नए मामले आए हैं और 3576 लोगों की मौत हुई। इसी समयावधि में 3,35,645 लोग ठीक भी हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ देश में अब तक कोविड-19 टीके की 17.26 करोड़ खुराक लगायी जा चुकी है। 18 से 44 आयु वर्ग के 5,18,479 लोगों को सोमवार को पहली खुराक मिली।

कोरोना संक्रमण से कराह रहे उत्तर प्रदेश में में भी संक्रमण के नये मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। सोमवार को कोरोना संक्रमण से 278 संक्रमितों की मौत हुई है और 21,331 नये मामले सामने आये हैं। अपर मुख्‍य सचिव (स्‍वास्‍थ्‍य) अमित मोहन प्रसाद ने मीडिया को बताया कि संक्रमित होने वालों की अपेक्षा उपचारित होकर घर जाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। राजधानी लखनऊ में भी संक्रमण के नये मामले घटने से लोगों ने राहत की सांस ली है।

देश में कोरोना की दूसरी लहर से कोहराम मचा हुआ है। देश में कई दिनों तक चार लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार देश में अभी कोरोना की दूसरी लहर का पीक आना बाकी है। दूसरी लहर का पीक मई के तीसरे सप्ताह तक आ सकता है। यह और भी घातक हो सकती है।

उल्लेखनीय है कि कोरोना से कराहते भारत की दुनिया के तमाम देश मदद कर रहे हैं। अमेरिका, जर्मनी, ब्रिटेन एयर खाड़ी के देश भारत को ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ ही जरूरी दवाएं, उपकरण मुहैया करवा रहे हैं। इस बीच देश में भी कई ऑक्सीजन प्लांट लगे हैं। इस सब के बीच विपक्ष के साथ आम जनता भी कोरोना के बेकाबू होने के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है।

Related News