सड़क पर अचानक उतरा गया प्लेन, 135 यात्री थे सवार, लोग में मची अफरा-तफरी

img

तेहरान॥ ईरान के बंदर-ए-माहशहर में बीते कल को एक ईरानी यात्री विमान उतरने के बाद रनवे से आगे आकर एक राजमार्ग पर जा पहुंचा। लेकिन घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। खोजिस्तान प्रांत के विमानन प्राधिकरण के प्रमुख के हवाले से कहा,माहशहर हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद पायलट ने देर से विमान को उतारा, फलस्वरूप वह रनवे से चूक गया।

विमानन प्राधिकरण के प्रमुख मोहम्मदरिजा ने बताया कि इसके परिणामस्वरूप विमान रनवे से आगे निकलकर वह मुख्य मार्ग पर जाकर रूका। बात दे कि ईरान की कैस्पियन एयरलाइन का मैकडॉनल डगलस जेट तेहरान के मेहराबाद एयर पोर्ट से 135 यात्रियों और चालक दल के साथ उड़ा था। खबर हैं कि सभी सुरक्षित हैं।

इस प्लेन में यात्रा कर रहे एक टीवी रिपोर्टर ने प्रसारक से बताया कि प्लेन का पिछला पहिया टूटकर अलग हो गया और वह हमें रनवे पर नजर आया। उसने कहा कि विमान रूकने से पहले बिना पहिया के आगे बढ़ता रहा। ईरान के विमानन प्राधिकरण ने कहा कि इस घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

पढ़िए-चौंकाने वाला खुलासा- इस वजह से चीन में होगा कोहराम, रोकने में असफल रहेगी दुनिया

Related News