आतंक फैलाने वाले बदमाशों को दबोचकर पुलिस ने किया ऐसा काम कि हर ओर हो रही तारीफ!

img

नई दिल्ली॥ मध्यप्रदेश में भोपाल के हमीदिया अस्पताल परिसर में अवैध वसूली और अड़ीबाजी पर आतंक फैलाने का प्रयास करने वाले दो बदमाशों को कोहेफिजा पुलिस ने अऱेस्ट कर लिया है। इसके साथ ही पांच साल से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को भी दबोचा गया है। आम जनता में बदमाशों का खौफ समाप्त करने के लिए पुलिस ने तीनों का इलाके में जुलूस भी निकाला।

कोहेफिजा पुलिस के अनुसार, हमीदिया अस्पताल परिसर में रहने वाला सलमान बदमाश है। वह पिछले दिनों ही जिलाबदर की अवधि काटकर वापस आया है। जिलाबदर से लौटने के बाद वह दोबारा से अपने भाई आदिल के साथ दोबारा हमीदिया परिसर में आंतक फैलाने का प्रयास कर रहा था। इसके तहत रविवार को आरोपियों ने पार्किंग चलाने वाले नरेंद्र गोस्वामी के साथ अड़ीबाजी की और रुपये नहीं मिलने पर मारपीट कर दी।

आरोपियों ने बताया कि पार्किंग चलाना है तो पैसे देने होंगे। पुलिस ने बीती रात इस मामले में अड़ीबाजी का केस दर्ज किया था। सोमवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हमीदिया अस्पताल परिसर से ही दोनों आरोपियों को दबोच लिया। सलमान के खिलाफ कोहेफिजा और शाहजहांनाबाद में करीब चौदह अपराध दर्ज हैं।

पढ़िए- इस योजना में गारंटी के साथ होगा रुपया डबल, मोदी सरकार ने जारी की पूरी डिटेल्स

Related News