देहरादून। उत्तराखंड में बीते दिनों हुए अंकिता हत्याकांड में तीनों आरोपियों की रिमांड ने एसआईटी की राह काफी आसान कर दी है। शुरुआती मुश्किलों के बाद अब एसआईटी ने हत्या का मकसद व आरोपियों के बयान का मिलान करने में सफलता प्राप्त कर ली है। सूत्रों के हवाले से बताय जा रहा है कि पुलकित आर्य ने रिजॉर्ट में होने वाले काले कारनामे छिपाने के लिए ही अंकिता को मौत के घाट उतार दिया। (Resort)
एसआईटी सूत्रों का कहना है कि अंकिता रिजॉर्ट (Resort) में होने वाले गलत कामों के बारे में लगातार अपने दोस्त को बता रही थी। इसके साथ ही जब पुलकित और उसके साथियों ने उस पर स्पेशल सर्विस देने के लिए दबाव बनाया तो उसने ठान लिया था कि वह रिजॉर्ट से बाहर जाकर सबको यहां की हकीकत बता देगी।अंकिता के इस फैसले से पुलकित बेहद परेशान हो गया और उसने कई बार अंकिता को डराने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि हत्या के दिन यानी 18 सितंबर को भी पुलकित ने रिजॉर्ट (Resort) में शाम करीब पांच बजे अंकिता का मुंह दबाकर उसे धमकाने की कोशिश की लेकिन अंकिता नहीं मानी। इस तीनों आरोपी उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए और काफी देर तक उसे घुमाने के बाद वे सब उसे चीला नहर के पास ले गए और उसे उसमे धक्का दे दिया।
इन सबकी जानकारी आरोपियों ने रिमांड के दौरान पुलिस को दी। एसआईटी ने इसकी हर कड़ी को जोड़ते हुए उनके खिलाफ काफी सबूत इकट्ठा कर लिए हैं। वही, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, सीसीटीवी फुटेज, आरोपियों के बयान, कॉल रिकार्ड और कुछ चश्मदीदों के बयानों ने इस पूरे घटनाक्रम को लगभग सही साबित कर दिया है। अंकिता हत्याकांड की जाँच के लिए गठित की गई एसआईटी की प्रमुख डीआईजी पी रेणुका ने बताया कि हत्या से पहले रिजॉर्ट (Resort) में आरोपियों के साथ अंकिता का विवाद हुआ था लेकिन वहां पर अंकिता के साथ ज्यादा मारपीट नहीं हुई।
उन्होंने बताया कि रिजॉर्ट (Resort) से लेकर वारदात के स्थल तक के पूरे घटनाक्रम को एसआईटी ने जुटा लिया है। अब जल्द ही इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अब तक की जांच में पता चला है कि, रिजॉर्ट में कुछ कमरे ऐसे थे जिन्हें प्रेसिडेंसियल रूम कहा जाता था। सारा स्टाफ इन कमरों को वीआईपी रूम के नाम से जानता था। बकौल डीआईजी पी. रेणुका देवी रिजॉर्ट में कुछ घटना जरूर हुई। यह उसी रात का हिस्सा है, जिस रात को अंकिता का कत्ल हुआ। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि, रिजॉर्ट में क्या घटना हुई थी।
Central government के इस कदम से सस्ता हो सकता है खाने वाला तेल, गिरेंगे सोने-चांदी के भी दाम
--Advertisement--