दुनिया का सबसे तेज सुपर कंप्यूटर कोरोना से ऐसे लड़ने के लिए हो रहा तैयार

img

दुनियाभर में कोरोना का कहर कम करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. आपको बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में बड़े पैमाने पर कई तरह के रिसर्च चल रहे हैं. वैक्सीन बनाने से लेकर ये वायरस कैसे फैल रहा है और इसकी शुरुआत कैसे हुई, इन सब चीजों का पता लगाने के लिए रिसर्च जारी है.

गौरतलब है कि इसी बीच दुनिया का सबसे तेज सुपर कंप्यूटर Fugaku को भी कोरोना वायरस से जुड़े रिसर्च के लिए लगाया गया है. ये जापान का है और हाल ही में इसने IBM के समिट सुपर कंप्यूटर को पीछे छोड़ कर नंबर-1 बन गया है.जापान के पास फिलहाल दुनिया का सबसे तेज सुपर कंप्यूटर है और इसे कोरोना वायरस ट्रीटमेंट और फैलने से जुड़े रिसर्च के लिए यूज किया जा रहा है.

आपको बता दें  कि Fugaku नाम का ये सुपर कंप्यूटर दुनिया भर के सुपर कंप्यूटर्स से ज्यादा तेज है. टॉप-500 सुपर कंप्यूटर्स की लिस्ट में Fugaku पहले नंबर पर है. इसे जापान की कंपनी Fujistu और सरकारी रिसर्च इंस्टिट्यूट Riken ने मिल कर तैयार किया है. दूसरे नंबर पर IBM का सुपर कंप्यूटर है जिसका नाम Summit है.

Fugaku सुपर कंप्यूटर जिसे कोरोना वायर ट्रीटमेंट से जुड़े रिसर्च के लिए यूज किया जा रहा है, इसकी स्पीड की बात करें तो ये एक सेकंड में 4.15 लाख ट्रिलियन कंप्यूटेशन कर सकता है. IBM के Summit सुपर कंप्यूटर की बात करें तो Fugaku इससे 2.5 गुना तेज है.

उन्नाव व कानपुर के 1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर रायपुर को रवाना हुई श्रमिक स्पेशल

Related News