पापा की मौत के बाद जूते-टी-शर्ट खरीदने को रुपए नहीं थे, आज इंडिया का बेस्ट क्रिकेटर है ये दिग्गज

img

नई दिल्ली॥ भारतीय क्रिकेट टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने छोटी उम्र में ऐसे दिन देखे हैं, जिनपर विश्वास कर पाना मुश्किल है। आज भारतीय खिलाड़ी करोड़ों रुपये कमाते हैं लेकिन भरोसा करिए इन क्रिकेटरों का फर्श से अर्श तक का सफर बेहद कठिनाइयों भरा रहा है।

bumrah kohli

कुछ ऐसी ही कहानी है भारत के फॉस्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह की, जिन्हें कभी एक जोड़ी जूते और कपड़े खरीदने के लिए तरसना पड़ता था, लेकिन आज वो करोड़पति हैं। जसप्रीत बुमराह ने साल 2019 में एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने पूरी दुनिया को बताया था कि कैसे वो एक जोड़ी जूते के लिए तरसते थे।

यॉर्कर स्पेश्लिस्ट ने अपने बचपन के बारे में बताया कि जब वो सिर्फ पांच साल के थे तो उनके पिता का देहांत हो गया था। इसके बाद बुमराह की मां दलजीत ने उन्हें और उनकी बहन को पाला। जसप्रीत ने बताया कि वो कुछ भी खरीद नहीं पाते थे। उनके पास महज एक जोड़ी जूते थे और उनके पास एक ही टीशर्ट थी, जिसे वो प्रतिदिन पहनते थे और रोज धोते थे।

पढि़ए-इस क्रिकेटर की रातों रात चमकी किस्मत, मजदूर से बना खतरनाक खिलाड़ी

उनका मानना है कि जिंदगी में आए ऐसे कठिन पल आपको हिम्मत देते हैं। फिर आगे चाहे आपके ऊपर कैसी भी विपत्ति आए आप उसके लिए तैयार रहते हो। बुमराह की मां ने बताया कि एक दिन वो नाइकी के शोरूम में जूते देखने गए। लेकिन उनकी मां के पास वो जूते खरीदने के लिए रुपए नहीं थे। इसके बाद जसप्रीत ने कहा कि एक दिन वो जरूर इन जूतों को खरीदेंगे।

Related News